spot_img

दुर्ग जिला बना कोरोना का नया हाट स्‍पाट, 24 घंटे में मिले 105 संक्रमित

HomeCHHATTISGARHदुर्ग जिला बना कोरोना का नया हाट स्‍पाट, 24 घंटे में मिले...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना (CORONA) की रफ्तार तेज बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 543 नए कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई हैं। वहीं 465 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। छत्‍तीसगढ़ में दुर्ग जिला नया हाट स्‍पाट बनते जा रहा है। बीते 24 घंटे में 105 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं रायपुर में 82 संक्रमित मिले हैं।

भैयाजी यह भी देखे: कटेकल्याण के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर

10 दिनों में 16.25 लाख लोगों ने लगवाई सतर्कता डोज

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 10 दिनों में 16.25 लाख लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई है। वहीं कुल 24.95 लाख लोगों ने अब तक (24 जुलाई तक) सतर्कता डोज लगवा ली है। कोविड वैक्सीनेशन (CORONA)  अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से प्रदेश भर में 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को भी सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाई जा रही है। पहले इन केंद्रों में केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को ही निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाई जा रही थी।