रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित धनेली नाला में तैनात यातायात विभाग के पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों पर बिना वजह पैसे मांगने और मारपीट (Beating) करने का आरोप लगाया है। ट्रक चालक से मारपीट की घटना वहां से गुजर रहे लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और मीडियाकर्मी के माध्यम से पुलिस महकमें के आला अधिकारियों तक पहुंचा दिया। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने पर डीजी आरके विज (Beating) ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को मामलें में जांच करने के निर्देश दिए है।
21अक्टूबर की घटना
सोशल मीडिया में जारी वीडियो के अनुसार घटना 21 अक्टूबर की 1.30 बजे की है। ट्रक गुजरने के दौरान यातायात विभाग के कर्मचारी ने ट्रक रोका और पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर ड्रायवर से मारपीट (Beating) की गई। मारपीट करने वालो यातायात पुलिस की गाड़ी में बैठे थे और उसमें अफसर भी शामिल था। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का भैय्या जी न्यूज पुष्टि नहीं करता है। मीडियाकर्मी की ट्वीटर वॉल और डीजी के रिट्यूट के आधार पर खबर का निर्माण किया गया है।
देखे वीडियो
आज 1:30 बजे धनेरी नाला चौक ,सिलतराके सामने की घटना,रायपुर।एक ट्रक ड्राइवर ने मुझे यह वीडियो भेज कहा कि साहब ये पुलिस वाले मुझसे 22 हजार की मांग कर रहे है। नही देने पर मुझसे मारपीट किये ।मेरे द्वारा जब वीडियो बनाया जाने लगा तब मुझे छोड़े है @ipsvijrk @dmawasthi_IPS86 संज्ञान लीजिए pic.twitter.com/cQp8mzPm4Z
— Ranu Tiwari (@ranutiwari_17) October 21, 2020