spot_img

देश में 200 करोड़ कोरोना टीके लगे, 341 करोड़ डोज के साथ केवल चीन हमसे आगे

HomeNATIONALदेश में 200 करोड़ कोरोना टीके लगे, 341 करोड़ डोज के साथ...

दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन (CORONA VACCINATION) का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है। वैक्सीन डोज की यह संख्या वैक्सीन के पहले, दूसरे और प्रिकॉशन डोज को मिलाकर है। वैक्सीनेशन के मामले में अब केवल चीन हमसे आगे है। चीन ने कुल 341 करोड़ कोरोना डोज लगाए हैं। इनमें 126 करोड़ लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं।

देश में जनवरी 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। तब से अब तक कुल 18 महीनों में ही भारत ने 200 करोड़ वैक्सीन लगाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

भैयाजी ये भी देखे : मानसून सत्र से पहले आज सभी राजनीतिक दलों की मीटिंग, PM मोदी भी होंगे शामिल

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,478 नए केस सामने आए, जबकि 31 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन देश में 13,665 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। शुक्रवार को देश में कोरोना के 16,281 नए मरीज सामने आए थे और 28 मरीजों की मौत हुई थी। अगर देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो बीते दिन 2,782 एक्टिव केस बढ़ गए। अभी देश में 1 लाख 41 हजार 574 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बंगाल-सिक्किम में पॉजिटिविटी रेट 19% के पार

राज्यों में कोरोना की स्थिति (CORONA VACCINATION) की बात करें तो पश्चिम बंगाल से 2,839 नए केस मिले और 6 मरीजों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 19.54% दर्ज किया गया। वहीं सिक्किम में भी पॉजिटिविटी रेट 19% के पार बना हुआ है। इधर, दिल्ली में 491 केस मिले और 2 मरीजों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 3% दर्ज किया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश में 411 केस मिले हैं।

महाराष्ट्र-तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं। बीते दिन यहां कोरोना के 2,382 नए मामले (CORONA VACCINATION) सामने आए, जबकि 8 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 6.05% पर पहुंच गया है, जो एक दिन पहले 3% दर्ज किया गया था। ऐसा ही हाल तमिलनाडु का है, जहां पिछले 24 घंटे में 2,340 नए मामले मिले। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 6.99% पर पहुंच गया है।

टेस्टिंग में बिहार अव्वल, यूपी नंबर 2 पर

कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते दिन बिहार अव्वल रहा। बिहार में 1 लाख 6 हजार 607 लोगों के सैंपल का परीक्षण किया गया। वहीं यूपी में 92 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना की जांच की गई।