spot_img

खाने के लायक नहीं है इस होटल का रसगुल्ला, खाद विभाग की जाँच में मिला अमानक

HomeCHHATTISGARHखाने के लायक नहीं है इस होटल का रसगुल्ला, खाद विभाग की...

अंबिकापुर। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता द्वारा उदयपुर मेन रोड स्थित फर्म मे. मयूर होटल एंड रेस्टोरेंट से रसगुल्ला का नमूना लिया गया था। इस नमूने को खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया था। उक्त प्रयोगशाला के द्वारा जांच उपरांत खाद्य सामग्री को अमानक घोषित किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रपति चुनाव : 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ में मुर्मू, साय बोले-कांग्रेस…

अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर सह अभिहित अधिकारी प्रदीप साहू ने बताया है कि खाद्य कारोबारकर्ता को अभिहित अधिकारी द्वारा केन्द्रीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से कार्यालय में संधारित खाद्य नमूने के द्वितीय भाग को अंतिम परीक्षण हेतु अपील फॉर्म जारी किया गया है। खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा निर्धारित प्रारूप अपील नहीं करने पर इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर सक्षम न्यायालय में प्रकरण दायर किया जाएगा।