spot_img

Breaking : 10 वीं में जशपुर की सिमरन और 12 वीं में महासमुंद की महक बनी टॉपर

HomeCHHATTISGARHBreaking : 10 वीं में जशपुर की सिमरन और 12 वीं में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। CGBSC 2024 के बोर्ड परीक्षा के छात्रों के परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने की है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 6 हजार 578 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें 12वीं के 2.61 लाख और 10वीं के 3 लाख 45 हजार 543 स्टूडेंट्स परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

ये ख़बर भी देखें : व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों…

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं में जशपुर की सिमरन ने टॉप किया है। वहीं गरियाबंद की होनीशा ने दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया है। 10वीं में श्रेयांश यादव तीसरे नंबर पर है। वहीं 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टॉपर बनी है 12वीं में बलौदाबाजार के कोपल दूसरे नंबर पर हैं, वहीं 12वीं में प्रीति और आयुष तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 75.6% छात्र पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 50.74% छात्र पास हुए हैं।