spot_img

17 को नीट की परीक्षा, 10 तक प्रवेश पत्र होंगे जारी, करना होगा कोरोना के गाइड लाइन का पालन

HomeCHHATTISGARH17 को नीट की परीक्षा, 10 तक प्रवेश पत्र होंगे जारी, करना...

भिलाई। अंडर ग्रेजुएशन नीट (BHILAI NEWS) की परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने परीक्षा केंद्र भी बना दिए हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची 29 जून को जारी कर दी गई है।

भैयाजी ये भी देखे : मां कपड़े धो रही थी, पास ही खेल रही डेढ़ साल की बच्ची कुएं में गिरी, मौत

कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में ट्विनसिटी से करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। 10 जुलाई तक इसके प्रवेश पत्र जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रवेश पत्र (BHILAI NEWS) नीट की वेबसाइट एनईईटी डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट आईएन पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने पंजीयन क्रमांक और अन्य जानकारियों को दर्ज कर के इसे चेक कर सकेंगे। इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है।