spot_img

सीएम भूपेश ने की थी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा, तीन नए स्कूलों का सैटअप मंज़ूर

HomeCHHATTISGARHसीएम भूपेश ने की थी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा, तीन नए...

 

अंबिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की थी। उनके घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए राज्य शासन द्वारा स्कूल संचालन हेतु पद सृजन की स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। इस शैक्षणिक सत्र से जिले में तीन नवीन शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू होंगे। तीनों स्कूलों के सेट-अप अनुसार नव सृजित पदों को प्रतिनियुक्त या संविदा आधार पर भरे जाएंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अम्बिकापुर विकासखंड के केशवपुर एवं सोहगा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए व्याख्याता, शिक्षक, ग्रंथपाल, लेखपाल, भृत्य, चौकीदार सहित कुल 28 पद स्वीकृत किये गए है।

इसी प्रकार मैनपाट विकासखण्ड के स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजापुर के लिए 18 नवीन पद सृजित किये गए है। इन स्थानों पर संचालित हो रहे हिंदी माध्यम स्कूलों में पूर्व से स्वीकृत पदों को स्वामी आत्ममानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति को अंतरित किया गया है।

गौरतलब है कि जिले में विगत वर्ष से 7 विकासखण्ड में 1-1 स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित हो रहे है। इस सत्र से अम्बिकापुर विकासखंड में एक हिंदी माध्यम, 2 अंग्रेजी माध्यम तथा मैनपाट विकासखण्ड में 1 अंग्रेजी माध्यम नवीन विद्यालय भी संचालित होंगे जिससे जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।