spot_img

Video : हसदेव पर बोले CM, बाबा साहब नहीं चाहते तो पेड़ क्या…एक डंगाल नहीं कटेगा

HomeCHHATTISGARHVideo : हसदेव पर बोले CM, बाबा साहब नहीं चाहते तो पेड़...

रायपुर। हसदेव अरण्य में कोयला की खदान के लिए काट जा रहे जंगल को लेकर अब सूबा-ए-सदर भूपेश बघेल ने एक डंगाल नहीं कटने देने की बात कहीं है। उन्होंने मंत्री टीएस सिंहदेव के गोली खाने वाले बयान पर कहा कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी।

भैयाजी ये भी देखे : सुपेबेड़ा में बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने किया…

राजधानी में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “हसदेव अरण्य में गोली चलने की नौबत नहीं आएगी। जो गोली चलाने वाले हैं, उन पर पहले ही गोली चल जाएगी। और जहाँ तक के बात है कटाई कि बाबा साहब क्षेत्र के विधायक हैं, वे नहीं चाहते तो पेड़ क्या एक डाल भी नहीं कटेगी। मै फिर से रिपीट कर देता हूँ…मंत्री टीएस सिंहदेव जब तक नहीं चाहते तब तक पेड़ क्या एक डंगाल भी नहीं कटेगी।”

भैयाजी ये भी देखे : माकपा ने ट्रेनें शुरू करने रेल मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,…

दरअसल मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को हसदेव अरण्य में खनन का विरोध कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने कहा था कि यदि गोली चलेगी तो पहले उनके सीने में लगेगी। इसके आलावा उन्होंने यहाँ के निवासियों की पीड़ा राहुल गाँधी को भी बताने की बात कहीं थी।