spot_img

Beaking : अब IRCTC से महीनेभर में 24 टिकट तक कर सकतें है बुक, रेलवे ने दी छूट

HomeINTERNATIONALBUSINESSBeaking : अब IRCTC से महीनेभर में 24 टिकट तक कर सकतें...

नई दिल्ली / रायपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC से टिकट बुकिंग के लिए एक बाड़ा फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक अब ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है, एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है।

भैयाजी ये भी देखे : Weather Alert : फ़िलहाल गर्मी से राहत नहीं, राजधानी समेत प्रदेश…

वहीं आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 टिकट करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बुक किए जाने वाले टिकट के एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है।

भैयाजी ये भी देखे : Full Video : शराब, क़बाब, शबाब और फिर…लड़के और लड़कियों के…

वर्तमान में, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप पर ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं, जबकि आधार से लिंक आईडी द्वारा IRCTC की वेबसाइट/ऐप पर एक महीने में एक यूजर आईडी द्वारा अधिकतम ऑनलाइन 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं। बुक किए जाने वाले टिकट में एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है।