spot_img

रेल फाटक पर दुर्घटनाओं को रोकने रायपुर रेल मंडल चला रहा जागरूकता अभियान

HomeCHHATTISGARHरेल फाटक पर दुर्घटनाओं को रोकने रायपुर रेल मंडल चला रहा जागरूकता...

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन के रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा 3 जून से 9 जून तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज संरक्षा अधिकारियों, संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के द्वारा भिलाई नगर स्टेशन, सिलियारी स्टेशन, मांढर स्टेशन, मरोदा, दुर्ग एवं मंदिर हसौद स्टेशन सहित 7 स्टेशन स्टेशन में अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का तंज़, भूपेश जी याद रखें जिसके…

इसके साथ ही सीलतरा गेट, टेकारी गेट, बोरसी गेट, वीआईपी गेट एवं जिंदल गेट सहित 13 गेट में भी पंपलेट देकर लोगो को रेलवे फाटक को पार करने के लिए सुरक्षित और तय मानकों की जानकारी दी गई। इसके अलावे भिलाई सेक्टर एरिया के 6 पेट्रोल पंप एवं मंदिर हसौद का बस स्टैंड तथा भिलाई पावर हाउस का मार्केट में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके, स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर समपार फाटकों पर लोगों को सही तरीके से पार करने की जानकारी दी गई।

भैयाजी ये भी देखे : स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षको की भर्ती, DEO ने 33…

साथ ही इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आम जनता को दी गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है।