spot_img

बयान पर सियासत : मौन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री, ट्वीटर से किए वार…

HomeNATIONALबयान पर सियासत : मौन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री, ट्वीटर से किए...

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में बयानों पर बवाल लगातार जारी है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहा। इसके बाद कमलनाथ ने कथित तौर पर इमरती देवी जो शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री है, उन्हें भी आइटम कहे जाने से सियासत और ज्यादा गरमा गई है।

इस मामले में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मौन धरने पर बैठ चुके है। इस मौन धरने कि शुरुवात करने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा है कि “महिलाओं का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

भैयाजी ये भी पढ़े : प्रदेश के लिए हजारो मेडल जीतने वाली नेशनल खिलाडी ‘हड़िया’ बेचने मजबूर ?

इधर इंदौर में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कमलनाथ के खिलाफ धरने पर बैठे है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जैसे ओहदे पर रह चुके व्यक्ति की अनर्गल टिप्पणी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है।

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह कहा गया है कि “हम महिलाओं का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है।”

ट्वीटर से शिवराज ने किए वार…