spot_img

किसान न्याय योजना का जिला मुख्यालयों में आयोजन, मंत्री, विधायक होंगे अतिथि

HomeCHHATTISGARHकिसान न्याय योजना का जिला मुख्यालयों में आयोजन, मंत्री, विधायक होंगे अतिथि

रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में राशि अंतरण के लिए जिला मुख्यालय में आयोजन किए जाएंगे। इस संबंध में सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देश भी ज़ारी कर दिए गए है। जिला मुख्यालयों में बक़ाएदा सरकार के मंत्री संसदीय सचिव और विधायकों को बतौर मुख्यातिथि भी आमंत्रित किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखें : कारोबारी से लूट मामलें में पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, कुछ संदिग्ध भी दिखे…

राजीव गांधी की पुण्यतिथि यानी 21 मई को सभी जिला मुख्यालयों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में राशि अंतरण का कार्यक्रम किया जाएगा।राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि अधिकृत किए गए है।

भैयाजी ये भी देखें : बायोडायवर्सिटी पार्क : एक एक हैक्टेयर में लगे कैक्टस और बेम्बू के पेड़, 2 हेक्टेयर में औषधि

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधायक, निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होेंगे। वहीं जिले के सभी विधायक तथा जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

देखिए अतिथियों की लिस्ट