spot_img

बड़ी ख़बर: CM के दौरे की तैयारियों के लिए थी बैठक, नहीं आई पंचायत सचिव, निलंबित

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर: CM के दौरे की तैयारियों के लिए थी बैठक, नहीं...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव (मचखण्डा) की पंचायत सचिव कुमारी ईश्वरी विजय को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन के आदेश जारी किये हैं।

भैयाजी ये भी देखें : समर कैंप : 37 आदर्श ग्राम पंचायतों में आयोजन, म्यूज़िक, डांस समेत कई विधाओं में प्रशिक्षण

कुमारी ईश्वरी पर प्रारंभिक रूप से शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थिति, मुख्यमंत्री की प्रस्तावित दौरा के पूर्व आयोजित किये जा रहे समस्या निवारण शिविरों में बिना पूर्व सूचना के शामिल नहीं होने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की बारंबार अवहेलना के आरोप लगाए गये हैं।

भैयाजी ये भी देखें : नेशनल लोक अदालत : 14 मई को होगा आयोजन, जिला मुख्यालय…

निलंबन अवधि में ईश्वरी विजय का मुख्यालय जनपद पंचायत मस्तुरी रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत नवागांव में सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार खम्हरिया के सचिव कविन्द्र साहू को सौंपा गया है।