spot_img

राज्यसभा के चुनाव का ऐलान, छत्तीसगढ़ की दो सीटों में 10 जून को होंगे मतदान

HomeCHHATTISGARHराज्यसभा के चुनाव का ऐलान, छत्तीसगढ़ की दो सीटों में 10 जून...

रायपुर। राज्ससभा के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। देशभर के 15 राज्यों में से 57 सीटों पर राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 10 जून 2022 को मतदान किए जाएंगे। इस अधिसूचना में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों पर भी चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ में राज्य सभा सांसद छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : सिंगर लकी अली और सिद्धार्थ स्लाथिया रायपुर में.., तैयारियों जुटी रायपुर…

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक इस चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। राज्यसभा के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : मनरेगा के रोजगार सहायकों का बढ़ा मानदेय, अब…

एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक उम्मीदवार को नामांकन पत्र वापस लेने का मौका दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो 10 जून को राज्यसभा के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित है। अगले दिन यानी 10 जून को मतगणना के बाद विजेता की घोषणा कर दी जाएगी।