spot_img

जंगलों में कब्ज़ा, वन विभाग ने शुरू की कार्रवाई

HomeCHHATTISGARHजंगलों में कब्ज़ा, वन विभाग ने शुरू की कार्रवाई

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (DHAMTARI NEWS) के केरेगांव रेंज के मारदापोटी गंजावाही में वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने झोपड़ी बनाकर रह रहे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

भैयाजी ये भी देखे : महिला बैंक मैनेजर से पर्स स्नेचिंग, बैलेंस बिगड़ने से स्कूटी गिरी

दरअसल केरेगांव रेंज के मारदापोटी गंजावाही में पिछले कुछ महीनों से शिकायत (DHAMTARI NEWS) मिल रही थी, कि उस क्षेत्र में बाहर के लोग अतिक्रमण कर निवास कर रहे हैं। जिसे वन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए करीब 15 अतिक्रमणकारियों को कब्जा छोड़ने के लिए नोटिस दिया था। नोटिस के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ने पर वन विभाग ने सभी अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया है। झोपड़ी को तोड़ा गया है और सामानों को जब्त किया गया है।

न्यायालय में चालान पेश

वन विभाग की मानें तो सभी अतिक्रमणकारी भखारा क्षेत्र (DHAMTARI NEWS) के रहने वाले थे। वन अधिकार पट्टा मिलने की लालच में जंगल में अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के ऊपर वन अधिनियम की धारा 26 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2,3 के तहत न्यायालय में चालान पेश किया है।