spot_img

जगदलपुर जेल में बनेगी सैनेटरी पैड, महिला बंदियों को मिला रोज़गार

HomeCHHATTISGARHBASTARजगदलपुर जेल में बनेगी सैनेटरी पैड, महिला बंदियों को मिला रोज़गार

 

जगदलपुर। केन्द्रीय जेल जगदलपुर में सेनेटरी पैड मेकिंग मशीन का शुभारंभ किया गया।
जिला एवं जेल प्रशासन के प्रयास से एनएमडीसी के नगरनार स्टील एंड आयरन प्लांट द्वारा यहां बंद महिला कैदियों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सेट सेनेटरी पैड मेकिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है।

महिला प्रकोष्ठ में सेनेटरी पैड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। जेल में परिरूद्ध महिला बंदिनीयों को सेनेटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण तथा सेनेटरी पैड का उत्पादन प्रारंभ किया गया है। जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने कहा कि इससे महिला बंदियों को सर्वांगीण विकास के साथ स्वरोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे महिला बंदी जेल से रिहा होेने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर अपने परिवार के साथ शांति पूर्वक जीवन यापन कर सकेगी। यह महिला बंदियों के पुनर्वास में सहायक होगा।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक एवं जेल अशासकीय संदर्शक दिनेश यदु होरी मंडल, धरमू राम कश्यप, रूपनाथ हिरवानी एवं शहनाज बेगम जेल के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।