spot_img

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, फूंकी सड़क निर्माण में लगी गाड़ियां

HomeCHHATTISGARHBASTARदंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, फूंकी सड़क निर्माण में लगी गाड़ियां

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा में एक बार फिर से नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : भैसबोड आंगनबाड़ी केंद्र की घटना की होगी जाँच, मंत्री अनिला भेड़िया…

नक्सलियों ने इस बार दंतेवाड़ा जिले के इंद्रावती नदी के उस पार मंगनार गांव में पंचायत भवन के पास खड़ी 11 ट्रैक्टरों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था, मौके पर 15 ट्रैक्टर मौजूद थे। वहीं इस घटना में चार ट्रैक्टर पूरी तरह से जल कर खाक हो गए।

वहीं सात ट्रैक्टरों को जलते हुए ड्राइवर लेकर भागे जिनमे आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। तक़रीबन 40 से 50 नक्सली जिसमे कुछ महिला नक्सली व हथियार बंद नक्सली भी आगजनी की घटना की वारदात को देने में शामिल रहे। घटना बारसूर थाना से 10 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी के पार के गांव की बताई जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश के बयान पर सांसद सोनी का पलटवार, पैसे खर्च…

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में सभी ट्रैक्टर डोजर लगे हुए थे। इधर इस मामलें में थाना प्रभारी बारसूर सुरेंद्र पामभोई ने कहा कि बिना सुरक्षा के सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा था,ठेकेदार को बिना सुरक्षा काम करने मना किया गया था।