spot_img

ढाबा में आग लगने से सिलिंडर ब्लास्ट, 50 हजार नकद समेत दो बाइक जले

HomeCHHATTISGARHढाबा में आग लगने से सिलिंडर ब्लास्ट, 50 हजार नकद समेत दो...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई (BHILAI NEWS) में रविवार की रात को नंदिनी अहिवारा के पथरिया चौक के पास स्थित एक ढाबा में आग लग गई। ढाबा के पास से ही एक जूते चप्पल की दुकान भी थी। जो कि आग की चपेट में आ गई। आग लगने से ढाबा में रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। साथ ही एक फ्रीज, दो बाइक और करीब 50 हजार रुपये नकद जल गया। इस घटना में तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की जानकारी मिलने पपर नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

भैयाजी यह भी देखे: IPL शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय, सर्विलांस में एक हजार से ज्यादा सटोरी

रविवार की रात आठ बजे (BHILAI NEWS)  के आसपास की है। पथरिया चौक के पास रेवती निषाद नाम की महिला ढाबा चलाती है। वहीं पर रात में आग लगी। ढाबा में एक गैस सिलिंडर, दो बाइक, एक फ्रीज और करीब 50 हजार रुपये नकद रखा हुआ था। आग पहले ढाबा में लगी। इससे अंदर रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। सिलिंडर फटने से बगल में स्थित जूते चप्पल की दुकान में भी आग लग गई। वहां पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जूता चप्पल रखा हुआ था।

आशंका जताई जा रही है कि ढाबे के चूल्हे में आग बच (BHILAI NEWS)  गया होगा जिसके चलते ये घटना हुई है या फिर शार्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ ही नंदिनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सिलिंडर ब्लास्ट होने पर लोग काफी ज्यादा भयभीत हो गए थे। लेकिन, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया।