spot_img

COVID-19: देश में मिले कोरोना के 3116 नए संक्रमित

HomeNATIONALCOVID-19: देश में मिले कोरोना के 3116 नए संक्रमित

दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना (CORONA) के 3,116 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है।

भैयाजी ये भी देखे : 5 राज्यों में चुनावी हार के बाद पहली बार CWC की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा के आसार

कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही कमी के चलते सक्रिय मामले (CORONA) भी लगातार घट रहे हैं। देश में सक्रिय मामले घटकर 38,069 हो गए हैं।केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर के 5,15,850 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना (CORONA) से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,24,37,072 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की दर घटकर 1.2 प्रतिशत दर्ज की गई है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत है। साथ ही अब तक राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत 1,80,13,23,547 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 20,31,275 खुराक पिछले 24 घंटे में दी गई है।