spot_img

CG Budget 2022 : 6 नई तहसील का ऐलान, संपत्ति के ऑफसेट क़ीमत 30 फीसदी…

HomeCHHATTISGARHCG Budget 2022 : 6 नई तहसील का ऐलान, संपत्ति के ऑफसेट...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट (CG Budget 2022) के दौरान ही प्रदेश में 6 नए राजस्व तहसीलों का भी ऐलान किया है।

भैयाजी ये भी देखे : कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बोले, सामाजिक न्याय…

प्रदेश में ये 6 नई तहसीलें देवकर, भिम्भोरी, जरहागांव, दीपका, भैंसमा और कोटाडोल स्थापित की जाएंगी। इस 6 नवीन तहसीलों हेतु 84 पदों के सेटअप का प्रावधान बजट में किया गया है।अपने बजट (CG Budget 2022) भाषण के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने इसके अलावा 11 नवीन अनुविभागीय कार्यालयों की की जाएगी स्थापना।

ये कार्यालय मालखरौदा, बलरामपुर, राजपुर, धमधा, भोपालपटनम, भैरमगढ़ ,बागबाहरा ,भरतपुर , खड़गवां-चिरमिरी, तिल्दा-नेवरा और सहसपुर-लोहारा में खोले जाएंगे। इन अनुविभागीय कार्यालय हेतु 77 पदों के सेटअप का प्रावधान किया गया है।

CG Budget 2022 : 30 फीसदी कम ऑफसेट मूल्य

सीएम ने बजट में मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया है।

भैयाजी ये भी देखे : बजट 2022 : जगरगुंडा में PHC, रायपुर में कार्डियोवैस्कुलर और…

वहीं उन्होंने नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30% कम करने की घोषणा की है। मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान।