spot_img

डा. प्रशांत श्रीवास्तव को दुर्ग विवि के कुलसचिव का प्रभार

HomeCHHATTISGARHडा. प्रशांत श्रीवास्तव को दुर्ग विवि के कुलसचिव का प्रभार

दुर्ग। शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (DURG NEWS) के वर्तमान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.प्रशांत श्रीवास्तव अब विश्वविद्यालय के कुलसचिव का दायित्व भी संभालेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.सीएल देवांगन के पदोन्नात होकर क्षेत्रीय अपर संचालक, उधा शिक्षा विभाग रायपुर संभाग में स्थानांतरित किए गए है। 28 फरवरी को डा.देवांगन कुलसचिव का प्रभार डा.प्रशांत श्रीवास्तव को सौंपेंगे। इस आशय का आदेश उधा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया था।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के 6 हजार प्राथमिक शालाओं में शुरू होगी बालवाड़ी

कुलपति डा.पल्टा ने कुलसचिव डा.देवांगन (DURG NEWS) के कार्यकाल को संतोषप्रद बताते हुए उन्हें सहज, सरल, कुशल एवं सहयोगी प्रशासक कहा। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में अपने तीन वर्ष के कार्यकाल पर संतोष व्यक्त करते हुए डा.देवांगन ने कहा कि कुलपति डा.पल्टा का लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है। डा. देवांगन ने कहा कि विवि के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, महाविद्यालयीन पदाधिकारियों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और छात्रनेताओं का तीन वर्ष तक भरपूर सहयोग मिला।

अधिकारियों संग कर्मचारियों ने साझा किया संस्मरण

विदाई समारोह में विश्वविद्यालय (DURG NEWS) के उपकुलसचिव डा.राजेंद्र चौहान, सहायक कुलसचिव डा.सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, क्रीडा अधिकारी, एलपी.वर्मा तथा एनएसएस समन्वयक डा.आरपी.अग्रवाल एवं कर्मचारियों की और से डा.भावना पर्बत, योगेश सोनटेके, डा.मंजूषा तिरपुड़े, मनप्रीत कौर ने अपने संस्मरण साझा किए। डा.प्रशांत श्रीवास्तव यूएस इंडिया फुलब्राइट फेलोशिप के अंतर्गत प्रसिद्घ अमरीकी विश्वविद्यालयों में अध्यापन कर चुके हैं।