spot_img

कोरोना बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में एक लाख 47 हज़ार कोरोना संक्रिमत, 27 हज़ार एक्टिव केस

HomeCHHATTISGARHकोरोना बुलेटिन : छत्तीसगढ़ में एक लाख 47 हज़ार कोरोना संक्रिमत, 27...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 2619 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई, साथ ही आज प्रदेश में कोरोना से 9 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज की स्थिति में 27,210 कोरोना के सक्रिय मरीज़ है जिनका उपचार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1 लाख 47 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रिमत हो चुके है।

जिलेवार आंकड़े अगर देखा जाए तो दुर्ग में 195, राजनांदगांव में 146, बालोद में 80, बेमेतरा में 34, कवर्धा में 68 कोरोना संक्रिमत मिले है।

वहीं रायपुर में 339, धमतरी में 80, बलौदाबाजार में 69, महासमुन्द में 94, गरियाबंद में 30 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

इधर बिलासपुर में 146, रायगढ़ में 189, कोरबा में 202, जांजगीर चाम्पा में 195, मुंगेली में 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 27 नए कोरोना मरीज़ की पहचान की गई है।

प्रदेश के सरगुजा में 94, कोरिया में 54, सूरजपुर में 58, बलरामपुर में 43, जशपुर में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बस्तर में जिले में101, कोंडागांव में 55, दंतेवाड़ा में 68, सुकमा में 42, कांकेर में 91, नारायणपुर में 9, बीजापुर में 55 एवं अन्य राज्य से 4 मरीज मिले।