spot_img

Child Marriage की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम, रुकवाई शादी

HomeCHHATTISGARHChild Marriage की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम, रुकवाई...

राजनांदगांव। राजनांदगांव में तीन बाल विवाह (Child Marriage) होने से पहले ही प्रशासन ने उसे रुकवाया। इस बाल विवाह की सुचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने ये कार्यवाही की है।

भैयाजी ये भी देखे : बाईक से नक्सलियों की मांद में पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीण बोले पहली…

जानकारी के मुताबिक़ बाल विवाह की सुचना पर महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणुु प्रकाश के द्वारा मैदानी अमले को दल के साथ मौके पर त्वरित मौके पर पहुंची।

यहाँ परियोजना अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी डोंगरगांव वीरेन्द्र सिंह साहू एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी चन्द्रकिशोर लाड़े, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख विनोद जंघेल, सेक्टर पर्यवेक्षक वासड़ी आईसीडीएस मोहला सुरैैया कुरैशी व पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय सरपंच, पटेल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देर रात बाल विवाह रोका गया।

बाल विवाह (Child Marriage) कराने वाले परिवार को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों से अवगत कराते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने यह स्वीकार किया कि बालक-बालिकाओं की उम्र विवाह योग्य होने के उपरांत ही विवाह करेंगे। तीनों बाल विवाह रोकथाम में परियोजना अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी वीरेन्द्र सिंह साहू डोंगरगांव, सुनील साहू छुरिया एवं योगेश भगत छुरिया का विशेष योगदान रहा।

Child Marriage की सूचना दिया जाए

जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्व परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन का सहयोग प्राप्त करते हुए बाल विवाह को रोका जावे तथा अविलम्ब जिला कार्यालय को सूचना दिया जाए,

भैयाजी ये भी देखे : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : सड़क में उतरें कलेक्टर सौरभ कुमार, गलियों…

ताकि जिला स्तर से दल को बाल विवाह रोकथाम हेतु अविलम्ब मौके पर भेजा जा सके। बाल विवाह होने की सूचना मोबाईल नम्बर 8319964100, 7987100143 एवं चाईल्ड लाईन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना देकर बाल विवाह रोकथाम में अपनी भागीदार देने हेतु जिले के समस्त निवासियों से अपील की जाती है।