spot_img

धमतरी जिले में शुरू हुआ मिशन इन्द्रधनुष 4.0, सात दिनों तक चलेगा अभियान

HomeCHHATTISGARHधमतरी जिले में शुरू हुआ मिशन इन्द्रधनुष 4.0, सात दिनों तक चलेगा...

धमतरी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 का प्रथम चरण आज से सात दिन तक चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के जन्म से दो साल तक के टीकाकरण से छूटे हुए 1101 बच्चे एवं 436 गर्भवती माताओं को लक्षित कर सोमवार से सोमवार तक सात दिनों में टीकाकरण किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में हुई 97 लाख मीट्रिक टन की रिकॉर्ड धान खरीदी,…

आज स्थानीय इतवारी बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महापौर नगर निगम धमतरी विजय देवांगन द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के. तुर्रे ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 के दौरान शून्य से 2 साल तक के बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, ओपीव्ही, आईपीव्ही, पेंटावैलेंट, पीसीव्ही, रोटावायरस, एमआर, जे.ई., डीपीटी का टीका एवं विटामिन ए की खुराई पिलाई जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : भूमि गाइड लाइन दरों में अब 40 प्रतिशत…

साथ ही गर्भवती माताओं को टी.डी. का टीका भी लगाया जाएगा जिससे बच्चों एवं गर्भवती माताओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव एवं सुरक्षा प्रदान करता है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.पी.दीवान सहित अन्य चिकित्सक और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।