spot_img

Budget 2022 : सशस्‍त्र बलों के लिए उपकरणों में बढ़ेगी आत्‍मनिर्भरता, खुलेंगे उद्योग

HomeNATIONALBudget 2022 : सशस्‍त्र बलों के लिए उपकरणों में बढ़ेगी आत्‍मनिर्भरता, खुलेंगे...

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2022-23 (Budget 2022) पेश करते हुए कहा कि “निर्यातों को कम करने और सशस्‍त्र बलों के लिए उपकरणों में आत्‍मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।”

केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री ने कहा कि पूंजीगत खरीद बजट को वर्ष 2021-22 के 58 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2022-23 में घरेलू उद्योग के लिए 68 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : Bhupesh Cabinet का फ़ैसला, निवेश क्षेत्र की संपत्तियों में अब 40…

केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री ने अपने बजट भाषण (Budget 2022) में आगे कहा कि कि “रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास बजट के 25 प्रतिशत के साथ इसे उद्योगों, स्‍टार्टअप्‍स और शिक्षा जगत के लिए खोला जाएगा।”

उन्‍होंने कहा कि निजी उद्योगों को एसपीवी मॉडल के माध्‍यम से डीआरडीओ और अन्‍य संगठनों के सहयोग से सैन्‍य प्‍लेटफार्म और उपकरणों के डिजाइन और विकास को निष्‍पादित करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा। एक स्‍वतंत्र नोडल अम्‍ब्रैला निकाय को व्‍यापक परीक्षण और प्रमाणन आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए स्‍थापित किया जाएगा।”