spot_img

बड़ी ख़बर : धान उपार्जन में लेट लतीफी और दिखी अव्यवस्था, प्रभारी बर्खास्त

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : धान उपार्जन में लेट लतीफी और दिखी अव्यवस्था, प्रभारी...

धमतरी। नगरी वनांचल के गट्टासिल्ली धान खरीदी उपार्जन केंद्र के फड़ प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया है। पिछले दिनों कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने गट्टासिल्ली उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया था।

भैयाजी ये भी देखे : Video Breaking : सरकारी गाड़ी से चुनाव प्रचार में पहुंचे महापौर,…

इस दौरान चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य में धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते वक्त उन्होंने धान खरीदी में अव्यवस्था और लेट लतीफी को देख गहरी नाराजगी जताई थी, और फड़ प्रभारी पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंजीयक सहकारी समिति पीतांबर ठाकुर को दिए।

ठाकुर ने तत्काल समिति के प्राधिकृत अधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया। इस पर समिति के प्राधिकृत अधिकारी ने फड़ प्रभारी अजय कुमार सूरी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब देने कहा। मगर फड़ प्रभारी सूरी ने कोई जवाब नहीं दिया।

भैयाजी ये भी देखे : बिरगांव में खुल रही शराब की बोतल, भाजपा का तंज़ “कांग्रेसी…

इससे पहले भी संचालक मंडल द्वारा इनके काम से असंतुष्ट होकर दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन फड़ प्रभारी ने उनका भी जवाब नहीं दिया। फलस्वरूप गट्टासिल्ली फड़ प्रभारी अजय कुमार सूरी को समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है।