spot_img

हड़ताल में रहेंगे रेजिडेंट डॉक्टर, ओपीडी बंद रहने से मरीज परेशान

HomeCHHATTISGARHहड़ताल में रहेंगे रेजिडेंट डॉक्टर, ओपीडी बंद रहने से मरीज परेशान

रायपुर। मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश के लिये होने वाली नीट परीक्षाओं व काउंसलिंग तथा कोर्ट के स्टे के कारण लगातार सत्र शुरू होने में देर के चलते देश समेत प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर्स शनिवार को ओपीडी सेवाओ को बंद कर हड़ताल (HADTAL) करेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर भारत में अलर्ट, 12 देशों के यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ऐसोसिएशन  के बैनर तले आयोजित हडताल में प्रदेश के लगभग 400 डॉक्टरों समेत देश भर के 10,000 हजार डॉक्टर (HADTAL) शामिल हो रहे हैं। इस दौरान ओपीडी सेवाओ को पूरी तरह बन्द रखा गया है। ओपीडी बन्द होने से प्रदेश के रायपुर,बिलासपुर व जगदलपुर के मेडिकल कालेजों में ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी। देश भर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध स्वरूप कल शुक्रवार की रात केंडल मार्च भी निकाला था।

परीक्षा क्वालिफाई करनी होती है

मेडिकल में एमबीबीएस करने के बाद छात्रों को किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिये उस विषय मे पीजी करनी पड़ती है। पीजी के लिए नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा क्वालिफाई करनी होती है। परीक्षा तिथि पहले 5 जनवरी तय की गई थी,जिसे आगे बढ़ा कर 18 अप्रैल कर दी गयी पर कोरोना के चलते तब भी कोरोना के चलते परीक्षा नही आयोजित की गई और 11 सितम्बर की तिथि तय की गई।

11 सितम्बर को परीक्षा संपन्न हुई तथा अक्टूबर माह में रिजल्ट घोषित किये गए। रिजल्ट घोषित होने के बाद नवम्बर माह से काउंसलिंग आयोजित की गई थी। काउंसलिंग के शुरुवात के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग में स्टे दे दिया। सुप्रीम कोर्ट में दीपावली के बाद सुनवाई की जानी थी पर अब शीतकालीन सत्र के बाद 5 जनवरी को सुनवाई होगी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचने के कारण 5 जनवरी 2022 को मामले की सुनवाई होनी है जिसके कारण सत्र पूरे एक साल पिछड़ गया है।

सत्र पिछड़ने से नाराज

सत्र पिछड़ने से नाराज रेजिडेंट डॉक्टरों ने चरणबद्ध आंदोलन (HADTAL) किया है, जिसके पहले चरण में आज ओपीड़ी सेवाओ को बंद किया गया है। उसके बाद ऑपरेशन थियेटरों का रेजिडेंट डॉक्टर बहिष्कार करेंगे। माँगे नही माँगे जाने पर फिर इमरजेंसी सेवाओ का भी बहिष्कार रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।