spot_img

भूपेश कैबिनेट: पेट्रोल डीजल के वैट हुए कम, मिलर्स की पैनाल्टी माफ, पूरी लगेंगी कक्षाएं

HomeCHHATTISGARHभूपेश कैबिनेट: पेट्रोल डीजल के वैट हुए कम, मिलर्स की पैनाल्टी माफ,...

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल डीजल को लेकर अहम फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगाए जा रहे वैट में कैबिनेट ने पेट्रोल में एक फीसदी और डीजल में दो फीसदी कटौती का फैसला लिया है।

भैयाजी ये भी देखे : Weather Alert : बारिश से किसानों को नुक़सान…अगले 24 घंटे भी…

इसके आलावा कैबिनेट ने 100 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों के संचालन की अनुमति भी दे दी है। जिसके बाद अब फूल अटेंडेंस के साथ क्लासेस ली जा सकेंगी। साथ ही साथ स्कुल के अंदर होने वाले तमाम एक्टिविटी भी आहिस्ते आहिस्ते कोरोना गाइडलाइन के साथ शुरू किया जा सकेगा।

इन सभी के साथ भूपेश सरकार ने मिलर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में राइस मिलर्स पर लगी पैनाल्टी को माफ़ कर दिया है। तक़रीबन 150 करोड़ रुपए की पैनाल्टी मिलर्स पर विभिन्न कारणों से लगाई गई थी, जिसे हटाने के लिए मिलर्स ने खाद्य मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात और पत्राचार भी किया था।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : सीएम भूपेश ने किया CG Camp Portal का…

इसके साथ ही कैबिनेट में आज सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए क्रमोन्नति में छूट देने का फैसला लिया है। वहीं रेडी टू इट फूड की गुणवता के लिए सरकार केंद्रीयकृत प्रणाली लागू करेगी।