spot_img

सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत, फांसी से लटकता मिला शव

HomeNATIONALसिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत, फांसी से लटकता मिला शव

दिल्ली। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत एक किसान की मौत हो गई है।

भैयाजी ये भी देखे: पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर रायगढ़ जिले ने रचा इतिहास

किसान (Kisan Andolan) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। यह किसान सोनीपत के कुंडली सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत था, जो कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तहसील के रुड़की गांव का रहने वाला था। मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह बताया जा रहा है। यह BKU सिद्धपुर से जुड़ा था। बुधवार को किसान का शव फांसी के फंदे से लटका पाया जाने पर मौके पर हड़कंप मच गया।

किसान आंदोलन बीते एक साल से जारी

आपको बता दें कि किसानों के आंदोलन का 26 नवंबर को 1 साल पूरा हो जाएगा। बीते एक साल (Kisan Andolan) से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी बातों को मान नहीं लेती तब तक वह आंंदोलन जारी रखेंगे। दरअसल, किसानों की मांग है कि सरकार नए कृषि कानूनोंं को वापस ले और MSP पर कानून बनाए।