spot_img

Video : सहकारिता कर्मचारियों को BJP का समर्थन, रमन बोले “कमीशनखोर सरकार”

HomeCHHATTISGARHVideo : सहकारिता कर्मचारियों को BJP का समर्थन, रमन बोले "कमीशनखोर सरकार"

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरनें पर बैठे सहकारिता कर्मचारियों को भाजपा का साथ मिला है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय आज बूढ़ापारा धरनास्थल पहुंचे।

भैयाजी ये भी देखे : CM भूपेश ले रहे गृह विभाग की बैठक, कहा-गांजे पर कार्यवाही…

यहाँ उन्होंने सहकारिता कर्मचारियों के प्रर्दशन में शामिल हो कर उनकी मांगों को जायज़ बताया है। साथ ही उनकी पांच सूत्रीय मांगों पर अपना समर्थन दिया है।

इस मामलें में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि “सहकारी कर्मचारियों को 20-25 महीने से वेतन नहीं मिला है ये बहुत ही शर्मनाक बात है। भूपेश सरकार ने कमीशनखोरी के चक्कर में 10 लाख मीट्रिक टन धान बर्बाद कर दिया और इसके लिए आरोप सहकारी कर्मचारियों पर लगा रही है, जो बिल्कुल ही गलत है। मैं इनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करता हूँ।”

इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “सहकारिता कर्मचारियों की जायज मांगों का छत्तीसगढ़ भाजपा पूर्ण समर्थन करती है, जिसके लिए आज हम डॉ. रमन सिंह जी और सहकारिता प्रकोष्ठ के साथ उपस्थित हुए हैं। भूपेश सरकार पूरी तरह से बौरा चुकी है।”