spot_img

बड़ी ख़बर : PSC के परिणामों पर धांधली का आरोप, आधा दर्जन परीक्षाएं रद्द

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : PSC के परिणामों पर धांधली का आरोप, आधा दर्जन...

रांची। लोक सेवा आयोग द्वारा (PSC) घोषित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम पर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए पुरे मामलें में सरकार और आयोग को कटघरे में खड़ा किया है। साथ ही भजपा नेताओं ने इस मामलें में हाईलेवल इंक्वायरी बिठाने की भी मांग की है।

भैयाजी ये भी देखे : सूबे में रबी फसल के लिए 600 करोड़ का क़र्ज़ बांटेगी…

भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इस मामलें में मोर्चा खोला है। उनका दावा है कि “झारखंड लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा ली गई इस परीक्षा में सफल घोषित किये गये उम्मीदवारों में 33 ऐसे हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग शहरों में स्थित केंद्रों पर एक ही कमरे में परीक्षा दी थी।”

भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि “एक ही कमरे में आगे-पीछे के क्रमांक से इतने परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण होना असामान्य है और यह बड़ी गड़बड़ी का मामला हो सकता है।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मामलें में हमने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।”

PSC में पांच साल बाद हुई थी परीक्षा

ज्ञात हो कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा के लिए संयुक्त रूप से एक साथ परीक्षा ली है। लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद विगत 19 सितंबर को राज्य भर में बनाये गये 1102 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा ली गयी थी।

सोमवार की शाम आयोग ने इसका परीक्षाफल जारी किया है। इसमें 4293 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए चार लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे।

आधा दर्जन परीक्षाएं रद्द

इधर झारखंड राज्य कर्मचारी चयन द्वारा लगभग चार हजार पदों के लिए ली गयी छह परीक्षाओं को रद्द किये जाने पर भी भारतीय जनता पार्टी ने तीव्र विरोध जताया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि एक तरफ सरकार ने वर्ष 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है,

भैयाजी ये भी देखे : अमेरिका में मना छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना का उत्सव, खानपान की बिखेरी महक

दूसरी तरफ एक साथ छह-छह परीक्षाओं के विज्ञापन रद्द कर राज्य के बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने एक साल में पांच लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन यह घोषणा अब मजाक बनकर रह गयी है।