spot_img

बस्तर बटालियन के खिलाफ नक्सली, भर्ती नहीं होने का ज़ारी किया फरमान

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर बटालियन के खिलाफ नक्सली, भर्ती नहीं होने का ज़ारी किया फरमान

दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने बस्तर संभाग में तैयार हो रही बस्तर बटालियन के खिलाफ फरमान ज़ारी किया है। इस मामलें में माओवादियों ने एक बैनर लगाकर बस्तर बटालियन में बस्तर के किसी भी नौजवानों को भर्ती नहीं होने की हिदायत दी है।

भैयाजी ये भी देखे : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिले योगेश अग्रवाल, GST में बदलाव की…

इसके लिए नक्सलियों ने संभाग के दंतेवाड़ा जिले के पोटली सड़क पर बस्तर बटालियन में भर्ती के खिलाफ अपना बैनर लगाया है। इस बैनर में माओवादियों के दरभा डिविजन कमेटी ने संघर्ष का रास्ता अपनाने की अपील की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर के सभी 7 जिलों में बस्तर टाइगर्स बटालियन का गठन करने की घोषणा की है। इस बटालियन में 28 सौ युवाओं को सुरक्षा बल से जोड़ा जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : गांजे की कर रहे थे तस्करी, 41 किलों…

प्रत्येक जिले में करीब 400 युवाओं की भर्ती होगी। इसके लिए 92 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिसके खिलाफ माओवादियों ने आज बैनर लगाकर युवाओं को इससे दूर रहने की हिदायत दी है।