spot_img

इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड बिजलीकर्मी से ठगे 9 लाख 40 हजार

HomeCHHATTISGARHइंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड बिजलीकर्मी से ठगे 9 लाख...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिटायर्ड बिजलीकर्मी से लाखों रुपए की ठगी (THAGI) का मामला सामने आया है। सायबर ठगों ने इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर किश्तों में पैसे ठगे और फिर पीडि़त का फोन उठाना बंद कद दिया। पीडि़त ने मामलें की शिकायत डीडी नगर पुलिस को कही है।

भैयाजी ये भी पढ़े :  पुलिस पर युवक से मारपीट करके हत्या करने का आरोप, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

डीडी नगर पुलिस ने बताया, कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत रिटायर्ड कर्मचारी किशोर बैस (THAGI)  ने की है। पीडि़त ने पुलिस को बताया, कि शातिर ठगों ने भारतीय इन्सुरेंस विकास फंड बैंक का एजेंट होना बताया था। प्रार्थी ने भारतीय एक्सा कंपनी से सिक्योर इनकंम प्लान की 2 पॉलिसी और एचडीएफसी लाईफ संचय पर एडवान्टेज की एक पालिसी ली है।

भैयाजी ये भी पढ़े :  CM हाउस के पास बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग, सुरक्षाकर्मी मौजूद

आरोपियों ने खुद को एजेंट बताकर रकम दिलाने की बात कही और प्रार्थी से किश्तो में 9 लाख 40 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया। डीडी नगर थाना पुलिस ने बताया कि अलग-अलग पॉलिसी के पैसे दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई है। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज (THAGI)  करके पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस जामताड़ा गिरोह पर ठगी का संदेह जता रही है।