spot_img

Bank Holidays: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, 21 दिन बंद रहेंगे बैंक

HomeCHHATTISGARHBank Holidays: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, 21 दिन बंद रहेंगे बैंक

रायपुर। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है और आप उसे अगले महीने यानी अक्टूबर में करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैकों के हॉलिडे (Bank Holidays) की लिस्ट जारी की है।

भैयाजी ये भी देखे : शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राजीनीति छोड़ने का किया ऐलान

लिस्ट (Bank Holidays) के मुताबिक, अक्टूबर महीने में कुल 21 दिन बैंक बंद (Bank Band) रहेंगे। दरअसल, अगले महीने से फेस्टिव सीजन शुरू होने वाले हैं, जिसके चलते अक्टूबर महीने में कई सारी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। अगले महीने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद, बारावफात, और महालया अमावस्या जैसे कई मौके हैं, जब बैंकों में कामकाज बिल्कुल ठप रहेगा।

हालांकि सभी राज्यों में 21 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं, बल्कि अलग अलग राज्य के हिसाब से अलग अलग बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) होंगे। तो अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक का काम (Bank Ka Kam) निपटाने की सोच रहे हैं तो फिर ये जरूर जान लें कि बैंक की छुट्टी कब तक है (Bank Ki Chutti Kab Tak Hai) और किस किस दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।