spot_img

बड़ी ख़बर : प्रधान पाठक निलंबित, स्कुल के छत का प्लास्टर गिरने मामलें में कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : प्रधान पाठक निलंबित, स्कुल के छत का प्लास्टर गिरने...

बेमेतरा। जिले में स्कूल की छत गिरने और 6 बच्चों के घायल होने पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। इस मामले में विभाग की ओर से प्रधान पाठक नन्द कुमार वैष्णव को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रधान पाठक को मुख्यालय नवागढ़ विकासखंड में अटैच किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : सांसद सुनील का तंज़, जनता पूछ रही…सरकार कर्ज के पैसे से…

गौरतलब है कि बेमेतरा जिला के नवागढ़ शासकीय प्राथमिक शाला रनबोड में क्लास चल रही थी तभी अचानक चाट का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में आधा दर्जन छात्रों को चोटें आई है जिसमें दो की हालत नाज़ुक बताए गई थी। घटना के बाद छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भैयाजी ये भी देखे : डबल मर्डर अपडेट : मदन मित्तल के घर नहीं हुई लूटपाट,…

इधर इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग में डीईओ से पूरी रिपोर्ट भी तलब की है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में यह हादसा हुआ है, वह 22 साल पुराना है।