spot_img

IPL 2020 : फार्म में लौटे विराट, आठ विकेट से जीती RCB

HomeNATIONALIPL 2020 : फार्म में लौटे विराट, आठ विकेट से जीती RCB

वेबडेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2020) के 13वें संस्करण में अभी तक फॉर्म की तलाश कर रहे कप्तान विराट कोहली शनिवार को अपने रंग में लौटे। उनकी और देवदूत पडिकल की शानदार पारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया।

भैयाजी ये भी देखे –साइबर ठगों ने दंपत्ति से ये काम करवाकर ठगे 80 हजार,…

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते किसी तरह 20 ओवरों में छह विकेट पर 154 रन बनाए। एरॉन फिंच (8) का विकेट जल्दी खोने के बाद भी बेंगलोर ने पडिकल (63 रन, 45 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और फॉर्म में वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72 रन, 53 गेंदें, 7 चौके, दो छक्के) की पारियों के दम पर इस लक्ष्य को 19.1 ओवरों में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भैयाजी ये भी देखे –भैयाजी स्पेशल: क्वींस क्लब संचालक को फायदा पहुंचाने जिम्मेदारों ने तोड़े…

बेंगलोर के लिए चहल ने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। एडम जाम्पा तीन ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे। उदाना ने चार ओवरों में 41 रन देकर दो विकेट लिए। चार ओवरों में 37 रन देने वाले नवदीप सैनी के हिस्से एक सफलता आई।