spot_img

महिला पटवारी का घुस मांगने का वायरल हुआ वीडियों, कलेक्टर ने किया निलंबित

HomeCHHATTISGARHमहिला पटवारी का घुस मांगने का वायरल हुआ वीडियों, कलेक्टर ने किया...

सरगुजा। बी-1 में नाम सुधारने, फौती एवं नामांतरण के लिए महिला पटवारी को घुस मांगना महंगा पड़ गया। पहले तो सोशल मीडिया में मैडम का वीडियों जमकर वायरल हुआ।

भैयाजी ये भी देखे : सरगुजा : परसोड़ीकला में विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए लगा स्वास्थ्य…

जिसके बाद इनके खिलाफ कार्यवाही समेत जाँच की मांग भी उठी। जिसे देखते हुए कलेक्टर ने महिला पटवारी को अब निलंबित कर दिया है। कयास लगाए जा रहे है इन पर जल्द ही विभागीय जाँच भी बिठाई जा सकती है।

कलेक्टर सरगुजा ने तहसील लुण्ड्रा के पटवारी हल्का नंबर 28 ससौली की पटवारी पूनम टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही पटवारी टोप्पो द्वारा ग्रामीणों से बी-1 में नाम सुधारने, फौती एवं नामांतरण हेतु अवैधानिक ढंग से राशि की मांग किए जाने के मामले में की है।

भैयाजी ये भी देखे : विष्णुदेव का कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा “टीकाकरण पर टिप्पणी करने…

गौरतलब है कि पटवारी श्रीमती टोप्पो द्वारा एक ग्रामीण से बी-1 में नाम सुधारने, फौती एवं नामांतरण के लिए मोटी रकम की मांग का ऑडियो-वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला प्रकाश में आने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कार्यालय लुण्ड्रा में अटैच किए जाने का आदेश जारी किया गया है।