spot_img

गुजरात सरकार में इन विधायको का बढ़ा कद, नई जिम्मेदारी देने की तैयारी में बीजेपी

HomeNATIONALगुजरात सरकार में इन विधायको का बढ़ा कद, नई जिम्मेदारी देने की...

दिल्ली। गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी सरकार में बदलाव कर दिया है। पहले विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया और अब पूरी कैबिनेट बदलने की तैयारी है। गुजरात की नई कैबिनेट गुरुवार दोपहर को शपथ लेगी। शपथ ग्रहण समारोह से पहले विधायको को बीजेपी मुख्यालय से फोन पहुंचना शुरू हो गया है। जिन विधायको को फोन पहुंच रहा है, वे सभी मंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।

भैयाजी ये भी देखे : महिला आयाेग में पहुंचे दाे दर्जन से ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले, 13 प्रकरण नस्तीबद्ध

एक बार टल चुका शपथ ग्रहण समारोह

आपको बता दें कि गुजरात में पहले बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार की बात सामने आई थी, लेकिन जब पता चला कि पूरी कैबिनेट ही बदली जा रही है तब कुछ विधायकों-मंत्रियों ने नाराजग़ी जाहिर की। ऐसे में विवाद के चलते इस शपथ ग्रहण को एक दिन के लिए टाला गया था। बीजेपी (BJP) के आला नेताओं के दिशा-निर्देश के बाद गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है।

इन विधायको को BJP मुख्यालय से फोन

  • मोरबी से विधायक बृजेश मेरजा
  • राजकोट ईस्ट से विधायक अरविंद रैयाणी
  • लिमडी से विधायक किरीट सिंह राना
  • गणदेवी से विधायक नरेश पटेल
  • सूरत मजूरा से विधायक हर्ष सांघवी
  • विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल
  • ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल
  • वडोदरा सिटी की विधायक मनीषा वाकिल