spot_img

चिमनानी बने सीपीई कमेटी आईसीएआई स्टेट टास्क फोर्स के मेंबर

HomeCHHATTISGARHचिमनानी बने सीपीई कमेटी आईसीएआई स्टेट टास्क फोर्स के मेंबर

रायपुर। सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष व महालेखाकार सलाहकार बोर्ड छतीसगढ़ के पूर्व सदस्य सीए अमित चिमनानी (AMIT CHIMNANI) इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकॉउंटेंट ऑफ इंडिया सीपीई कमेटी की स्टेट टास्क फोर्स के छतीसगढ़ प्रदेश के सदस्य नॉमिनेट किये गए है। उन्हें अब पूरे छतीसगढ़ प्रदेश में होने वाले प्रोफेशनल एजुकेशन प्रोग्राम्स के लिए एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करना होगा।

भैयाजी ये भी देखे : महिला आयाेग में पहुंचे दाे दर्जन से ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले, 13 प्रकरण नस्तीबद्ध

गौरतलब है प्रतिदिन बदलते अर्थव्यवस्था के आयामों, नए नए कानूनों के प्रति जागरण व उनके पालन हेतु अनेक कार्यक्रमों को करने की जरूरत होती है ऐसे में छतीसगढ़ प्रदेश की कमान एक सलाहकार के रूप में रायपुर के सीए अमित चिमनानी (AMIT CHIMNANI) को संभालनी होगी। वह पीओयू के साथ मिलकर सीपीई प्रोग्राम्स के बेटरमेंट के लिए कार्य करेंगे। उन्हें छतीसगढ़ के सरकारी बॉडीज ,पीएसयू व अन्य रेगुलेटर्स को अस्सिट करना होगा, प्रोफेशनल हितों से जुड़े टॉपिक्स के चयन को लेकर फीडबैक, अलग अलग इलाको के चयन, नए लोगों को एक फैकल्टी के रूप में डेवलप करने में मदद व चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की एक्सीस्टिंग स्किल्स को अपग्रेड (AMIT CHIMNANI) करने की दिशा काम करना होगा।