spot_img

CGPSC : प्रोफ़ेसर के 595 पदों पर होगी भर्ती, 13 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

HomeCHHATTISGARHCGPSC : प्रोफ़ेसर के 595 पदों पर होगी भर्ती, 13 सितंबर से...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा प्रोफ़ेसर के 595 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन भी ज़ारी कर दिया है। ज़ारी विज्ञापन के मुताबिक आयोग प्रोफेसर के 595 पदों के लिए 30 विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा।

भैयाजी ये भी देखे : CM भूपेश के बयान पर केंद्रीय मंत्री रेणुका का पलटवार, किस…

इसमें हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2, भू – गर्भ शास्त्र 3, सैन्य विज्ञान 1, वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1, लोक प्रशासन 2, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र 1, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा 13 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर तय की गई है। आयोग द्वारा विज्ञापित पदों में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

भैयाजी ये भी देखे : चिटफ़ंड की रकम वापसी के लिए 87 हज़ार से ज्यादा आवेदन,…

इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक का समय छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) अभ्यर्थियों को प्रदान करेगा। त्रुटि सुधार के लिए ₹100 का शुल्क आयोग के द्वारा लिया जाएगा।

विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें