spot_img

जगदलपुर एयरपोर्ट में ट्राईफेड आउटलेट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने दी सौगात

HomeCHHATTISGARHBASTARजगदलपुर एयरपोर्ट में ट्राईफेड आउटलेट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने दी...

जगदलपुर। केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने जगदलपुर के मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट में ट्राईफेड के आउटलेट दुकान का शुभारंभ किया। इस आउटलेट में बस्तर के कलाकारों द्वारा निर्मित बेलमेटल कलाकृति, कपड़े, वन उत्पाद को प्रदर्शनी सह-विक्रय के लिए रखा गया है।

भैयाजी ये भी देखे : मनरेगा के कामकाज देखने छत्तीसगढ़ पहुंची केंद्रीय टीम, बलौदाबाजार का किया…

सांसद बस्तर दीपक बैज ने इस अवसर पर कहा कि “एयरपोर्ट में खुले इस आउटलेट से आने वाले आगंतुकों को बस्तर के कलाकारों द्वारा निर्मित उत्पादों का एक स्थल में मिलने से सहूलियत होगी साथ ही बस्तर की कला का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। इसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ यहां के कलाकारों को मिलेगा।”

भैयाजी ये भी देखे : लघु वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ बना मॉडल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा…

इस अवसर पर महापौर सफिरा साहू, ट्राईफेड के प्रबंध निदेशक प्रवीर कृष्ण, बस्तर संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।