spot_img

ड्रोन के नए नियमों पर बोले पीएम मोदी, भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत

HomeNATIONALड्रोन के नए नियमों पर बोले पीएम मोदी, भारत के लिए ऐतिहासिक...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ड्रोन संबंधी नए नियमों से भारत में इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन संबंधी नए नियमों से स्टार्ट-अप्स के साथ-साथ इस सेक्‍टर में काम करने वाले हमारे युवाओं को भी काफी मदद मिलेगी।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर: निलंबित ADG जीपी सिंह नहीं होंगे गिरफ़्तार, सुप्रीम कोर्ट…

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा “ड्रोन संबंधी नए नियमों से भारत में इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत हो गई है। ये नियम विश्वास और स्व-प्रमाणन की अवधारणा पर आधारित हैं। इसके तहत अनुमोदन एवं अनुपालन से संबंधित आवश्यकताओं और इस क्षेत्र में प्रवेश करने संबंधी बाधाओं को काफी हद तक कम कर दिया गया है।”

भैयाजी ये भी देखे : माओवादियों से निपटने शार्प-शूटर बनेंगे जवान, नारायणपुर में होगी फायरिंग प्रैक्टिस

“ड्रोन संबंधी नए नियमों से स्टार्ट-अप्स के साथ-साथ इस सेक्‍टर में काम करने वाले हमारे युवाओं को भी काफी मदद मिलेगी। इससे नवाचार और कारोबार के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुल जाएंगे। इससे भारत को एक ड्रोन हब बनाने के लिए नवाचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में भारत की विशिष्‍ट क्षमताओं का व्‍यापक उपयोग करने में भी काफी मदद मिलेगी।”