spot_img

रायपुर के कारोबारी से मुंबई के शातिरों ने ठगे 18 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच

HomeCHHATTISGARHरायपुर के कारोबारी से मुंबई के शातिरों ने ठगे 18 लाख, पुलिस...

रायपुर । धरसींवा थाना क्षेत्र में पेट्रोलियम कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी (THAGI) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी रिपोर्ट पर धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई के शातिरों ने प्रार्थी से 17 लाख 70 हजार रुयपे की धोखाधड़ी की है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना : पिछले पांच महीने में सबसे कम मरीज़ मिले, तीन…

धरसींवा थाने में पिरामल पेट्रोलियम प्रालि के प्रबंधक नंदकिशोर अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि मिशील उमेश शाह प्रोपराइटर मैट्रिक्स पेट्रो केमिकल विखरोली वेस्ट मुंबई एवं टैंकर मालिक संदीप मंगाडे के द्वारा धोखाधड़ी (THAGI) करने के सबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

भैयाजी ये भी देखे : EXECLUSIVE: छत्तीसगढ़ में अब बारकोड के आधार पर कचरा उठाएगा नगर निगम

प्रार्थी ने बायोडीजल गाड़ी के लिए 28 सितंबर 2020 को मैट्रिक्स पेट्रोकेमिकल्स द्वारा प्रोपराइटर मिशील उमेश शाह को 17 लाख 70 हजार रुपये फर्म के बैंक खाते में डाले थे। संदीप मंगाडे के टैंकर में बायोडीजल भेजने की बात कही गई। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी माल (THAGI) नहीं पहुंचाया।