spot_img

विद्युत संविदा कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

HomeCHHATTISGARHविद्युत संविदा कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रायपुर। तीन सूत्रीय मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से सरकार और बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन (PRADARSHAN) कर रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को राजधानी के बूढा तालाब में भीख मांगकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, कि सरकार व बिजली कंपनी के अधिकारी कुंभकर्णीय नींद से उठकर उनकी मांग पूरी कर सके, इसलिए प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ नियमितीकरण की मांग एवं विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद हुए संविदा कर्मियों एवं दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मियों के लिए न्याय की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में प्रदर्शन (PRADARSHAN) कर रहे है।

भैयाजी ये भी देखे : गार्डन में खेलने की बात बोलकर घर से निकली किशोरियां पहुंची महराष्ट्र, घर वापस लाने पुलिस टीम रवाना

मंगलवार को संविदाकर्मियों को राहगीरों ने पैसे दिए और भीख में दूध भी दिया। इस प्रदर्शन में संविदाकर्मियों ने 1 लीटर दूध और 1166 रुपये की राशि एकत्र हुई। संविदा विद्युत कर्मियों का कहना है कि जब तक बिजली प्रबन्धन उनकी जायज मांगे पूरी नही करती तब तक वे आंदोलन (PRADARSHAN) स्थगित नही करेंगे।