spot_img

हिजबुल कमांडर के आतंकी रहे बुरहान के पिता ने स्कूल में फहराया तिरंगा

HomeNATIONALहिजबुल कमांडर के आतंकी रहे बुरहान के पिता ने स्कूल में फहराया...

जम्मू। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर रविवार को स्कूल में तिरंगा फहराया। पुलवामा जिले में स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में वे शामिल हुए और तिरंगा फहराने के बाद उसे सलामी दी।

जम्मू के अधिकारियों के मुताबिक, मुजफ्फर वानी पेशे से शिक्षक हैं और उन्होंने रविवार को त्राल में स्थित गर्वमेंट गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल में तिरंगा फहराया। आजाद के अमृत महोत्सव के चलते सरकार ने जम्मू-कश्मीर के स्कूलों और सरकार विभागों में ध्वजारोहण (Independence day) कराने के आदेश दिए थे।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था स्थिति अंग्रेज़ी हुकूमत से भी भयावह है – अमित

2016 में मारा गया था बुरहान

त्राल (Independence day) का रहने वाला बुरहान काफी छोटी उम्र में ही हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ गया था और जल्द ही आतंकियों का पोस्टर ब्वॉय बन गया था। जब बुरहान का आतंक फैलने लगा तो 8 जुलाई 2016 को सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। ऐसा बताया जा जाता है कि बुरहान को उसकी गर्लफ्रेंड के जरिए बुलाया गया था। वो जिस मकान में था, उसमें आग लगा दी गई थी। जान बचाने के लिए वो बाहर निकला और सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया।