spot_img

हरेली तिहार में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रयास, गौठानों में होगा योगाभ्यास

HomeCHHATTISGARHBILASPURहरेली तिहार में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रयास, गौठानों में होगा योगाभ्यास

बिलासपुर। हरेली तिहार में भी छत्तीसगढ़ में गाँव गाँव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और योग के महत्त्व को बताने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में हरेली के दिन एक घंटे का योगाभ्यास सत्र गौठानों में आयोजित किया जा रहा है।

भैयाजी जी ये भी देखे : जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, छत्तीसगढ़ में रफ़्तार बढ़ाने की…

कोविड-19 से बचाव, रोकथाम तथा आमजनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ये आयोजन किया जा रहा है। हरेली अमावस्या के अवसर पर सभी गौठानों में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक 1 घण्टे का विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जायेगा।

संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग बिलासपुर ने बताया कि “गौठानों में योगाभ्यास सत्र कराये जाने के संबंध में अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग से निर्देश प्राप्त हुए है। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों, स्थानों जहां गौठान है, को निर्देशित किया जा रहा है।”

भैयाजी जी ये भी देखे : इस्तीफे की खबर पर सिंहदेव बोले, कांग्रेस मेरे खून में…100 जन्म…

योगाभ्यास कराने हेतु स्थानीय ग्राम पंचायत, योग प्रशिक्षकों, विद्यालयीन शिक्षकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आदि की सहायता ली जा सकती है। कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफस छत्तीसगढ़ योग आयोग के ईमेल cgyogayogegmail.com में प्रेषित करने कहा गया है।