spot_img

NCRB : अब छत्तीसगढ़ में ऑनलाईन FIR और दस्तावेज़ों में होंगे “डिजीटल सिग्नेचर”

HomeCHHATTISGARHNCRB : अब छत्तीसगढ़ में ऑनलाईन FIR और दस्तावेज़ों में होंगे "डिजीटल...

रायपुर। सीसीटीएनएस योजनांतर्गत NCRB नई दिल्ली द्वारा वीडियो कान्फ्रेेसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में NCRB, नई दिल्ली द्वारा सी-डेक के माध्यम से तैयार किये गये ई-हस्ताक्षर (eSign) का प्रदर्शन किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में बोली राज्यपाल, समर्पण के साथ कार्य करने…

ई-हस्ताक्षर के माध्यम से सीसीटीएनएस के तहत थानों में ऑनलाईन एफआईआर एवं विवेचना संबंधित समस्त फार्मो में डिजीटल हस्ताक्षर संबंधित विवेचक एवं थाना प्रभारी द्वारा किया जा सकेगा। ये वैधानिक रूप से मान्य होगा एवं न्यायालय में भी स्वीकार किया जायेगा। ई-हस्ताक्षर का उपयोग सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 के तहत उपयोग किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि एनसीआारबी द्वारा प्रदाय किये गये सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 को सफलतार्पूवक लागु करने वाला पुरे देश में एक मात्र छत्तीसगढ़ राज्य है। इस कार्य हेतु एनसीआरबी ज्वाईन डायेक्टर संजय माथुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की प्रशंसा करते हुये नोडल अधिकारी एवं विशेष पुलिस महानिदेशक आर. के. विज को बधाई दी गई।

NCRB से विज ने कहा जल्द होगा लागू

विशेष पुलिस महानिदेशक आर. के. विज द्वारा एनसीआरबी को संबोधित करते हुये कहा गया कि “छत्तीसगढ़ में जल्द ही ई-हस्ताक्षर को थाना स्तर पर क्रियान्वित कर लिया जाएगा। जिससे आम नागरिकों को थानों के दस्तावेज ई-हस्ताक्षर युक्त प्रमाणित डिजीटल फार्म में प्रदाय किया जा सकेगा।

भैयाजी ये भी देखे : Video : देखते ही देखते ज़मीदोज़ हो गई एक लाख लीटर…

साथ ही न्यायालय में भी ई-हस्ताक्षर युक्त प्रमाणित दस्तावेज पेश किया जा सकेगा। उक्त बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक आर. के. विज, सहायक पुलिस महानिरीक्षक मनीष शर्मा, अपर संचालक वित्त धर्मेन्द्र कुमार, सीसीटीएनएस प्रभारी एस. एन. सिंह, बी. एल. चंद्राकर, सत्यप्रकाश उपाध्याय, भुवनेश्वरी साहू, प्रोजेक्ट मैनेजर टीसीएस आनंद कराम्बे एवं टीम सम्मिलित हुये।