spot_img

ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

HomeCHHATTISGARHओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक, सीएम भूपेश बघेल...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) द्वारा रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मीराबाई चानू ने भारत देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों में 49 किलोग्राम वर्ग की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांटे के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पहला रजत पदक जीता है ।

गौरतलब है कि साइखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहला मेडल जीत है।

मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग में यह पदक अपने नाम किया। मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन का भार उठाया। इसी के साथ उन्होंने कुल 202 किलोग्राम का भार उठाया।