spot_img

नशे और जुआ के कारोबार के खिलाफ एसपी दफ्तर पहुंचे भाजपाई, सौपा ज्ञापन

HomeCHHATTISGARHनशे और जुआ के कारोबार के खिलाफ एसपी दफ्तर पहुंचे भाजपाई, सौपा...

रायपुर। राजधानी में लगातार बढ़ते नशे और जुआ-सट्टे के कारोबार के साथ बढ़ते अपराध को लगाम लगाने भाजपाई मंगलवार को एसपी दफ्तर पहुंचे। जहाँ उन्होंने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौपा है।

भैयाजी ये भी देखे : Sex Racket : पुलिस से बचने महिला ने लगाई थी छलांग,…

रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत माना कैंप में लगातार बढ़ते हुए नशा के कारोबार, जुआ सट्टे के कारोबार और उसके कारण बढ़ते अपराध को लगाम लगाने के लिए लगातार नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षद, थाना नगर पंचायत माना कैंप आवेदन देते रहे है।

लेकिन लगातार लंबे समय तक माना कैंप छेत्र में इन अपराध में कमी नहीं हुई व स्थानीय थाना क्षेत्र लगातार इन अपराधों के खिलाफ उदासीन रवैया अपनाए रखा है।

बढ़ते अपराध व स्थानीय थाने द्वारा अपराध की अनदेखी किए जाने के खिलाफ मंगलवार भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व पूर्व ग्रामीण विधायक नंदे साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत माना कैंप के अध्यक्ष एवं पार्षदों ने रायपुर शहर के पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा और उन्हें नगर पंचायत माना कैंप एवं आसपास हो रहे नशा के व्यापार से अपराध के बारे में जानकारी दी।

साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में शांति स्थापित करने की मांग रखी। श्रीचन्द सुन्दरनी और नंदे साहू ने नशे के कारण शहर में बढ़ रहे हत्या, लूट, चाकूबाजी की घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करा कर इन पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।

भैयाजी ये भी देखे : अवैध शराब बिक्री और रेत खनन पर भड़के मंत्री डहरिया, अफसरों…

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपने भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, माना मंडल भाजपा अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत माना कैंप अध्यक्ष संजय यादव, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेश पिल्लै और पार्षद के.ऐबू, संगीता सिंह, लोकमती ठाकुर, अंजू बर्मन, सुपद मंडल, मिथुन मंडल, भाजपा आई टी प्रकोष्ठ सुजीत सरकार उपस्थित थे।