spot_img

निलंबित ADG जीपी सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, CBI जाँच की रखी मांग

HomeCHHATTISGARHनिलंबित ADG जीपी सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, CBI जाँच की...

बिलासपुर। निलंबित IPS और राजद्रोह के आरोपी जीपी सिंह ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कोर्ट से अपील की है कि “अंतरिम राहत की माँग करते हुए पूरे मसले की CBI जाँच की माँग रखी गई है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : भीमा मांडवी हत्या मामलें में NIA ने ज़ारी…

इसके साथ ही उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि पूरी कार्यवाही को पूर्वाग्रह से ग्रसित है। सिंह ने ये आरोप लगाया है कि नान मामले में उंचे राजनैतिक स्तर पर कार्यवाही किए जाने का दबाव था।

उन्होंने कहा है कि राजनैतिक निशाने में लेकर कार्यवाही की जाए। याचिका में बीते तीस जून को रायपुर की विशेष अदालत में दो अधिकारियों के विरुद्ध नान मामले में चार्ज फ्रेम किए जाने वाले अदालती कार्यवाही का भी ज़िक्र किया गया है।

90 पन्नों की याचिका

याचिका क़रीब नब्बे पन्नों की याचिका की सुनवाई कब और कौन करेगा इस पर अभी निर्णय नहीं आया है।

भैयाजी ये भी देखे : मरीन ड्राइव में अब गाडी पार्क करने का लगेगा पैसा, गलत…

कयास लगाए जा रहे है कि इनकी याचिका जस्टिस पीपी साहू या जस्टिस व्यास की अदालत में सुनवाई पर जा सकता है। याचिका को जी पी सिंह की ओर से सव्यसाची भादुड़ी ने पेश किया है।